Morbi Bridge Collapse में 135 Deaths के लिए Gujarat की Oreva-Devprakash Solutions के मालिक जिम्मेदार
अविनाश राय | 02 Nov 2022 06:56 PM (IST)
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की वजह से जिन 134 लोगों की मौत हुई थी, उनके कातिलों का पता चल गया है. खुद गुजरात पुलिस ने कोर्ट में हलफनामा देकर कबूल किया है कि पुल टूटने की असली वजह वो कंपनी देवप्रकाश सॉल्यूशंस है, जिसने दो करोड़ रुपये लेकर पुल का रिनोवेशन किया था. इसके अलावा गुजरात पुलिस ने अदालत के सामने और क्या-क्या बताया है इस हादसे के बारे में, देखिए अविनाश राय की इस रिपोर्ट में.