कौन हैं YouTube के Indian Origin वाले New CEO Neal Mohan | Indian Origin CEOs
ABP News Bureau | 17 Feb 2023 07:22 PM (IST)
Neal Mohan YouTube के CEO बन गए हैं. इसके बाद जोक्स क्रैक हो रहे हैं कि YouTube Premium का Subcription अब 149 की जगह 101 रुपए का हो जाएगा. वो इसलिए क्योंकि इंडिया में 101 की रकम को शुभ माना जाता है. एक और American Company का CEO Indian Origin का व्यक्ति बना है. ऐसे में आप एक्साइटेड तो होंगे जानने के लिए कि ये यहां तक पहुंचे कैसे? यही बता बताएंगे आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.