कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में ऐसा क्या हुआ की 'बुर्ज खलीफा' की बत्ती हुई गुल?
ABP News Bureau | 14 Oct 2021 10:40 AM (IST)
Kolkata Burj Khalifa Pandal: दुर्गा पूजा के दौरान देशभर में पंडाल लगते हैं. लकिन आजकल के "कोविड" काल में ऐसे पंडाल कम ही लग रहे हैं और अगर लग रहे हैं तो वहाँ लोग कम पहुंच रहे हैं. ऐसे में पंडाल को अनोखा दिखाने के लिए हर पंडाल समिति अपने-अपने पंडाल में कुछ अलग कर रही हैं. कोलकाता के एक पंडाल में कुछ अलग करने के चक्कर में ऐसा क्या हुआ कि बवाल हो गया? क्यों हुई 'बुर्ज खलीफा' की शिकायत "भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण" में? इस वीडियो में बता रहे हैं अभिषेक मनचंदा