कौन है रूस में तख्तापलट करने निकला येवगेनी?
Tarun Krishna | 25 Jun 2023 07:46 PM (IST)
रूस-यूक्रेन युद्ध की ख़बरें रूटीन स्टोरी हो गई थीं. लेकिन लेटेस्ट डेवलपमेंट चौंकाने वाला है. रूस की तरफ से यूक्रेन के ख़िलाफ़ लड़ रही भाड़े की फौज के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन रूस के ख़िलाफ़ तख़्तापलट करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस वक्त ये स्टोरी रिकॉर्ड हुई है उस वक्त येवगेनी की रूस में तख़्तापलट की कोशिश जारी है. येवगेनी के कदम को पुतिन ने बगावत करार दिया है और कहा कि वो इसे कुचल देंगे. लेकिन आपके मन में एक सबसे बड़ा सवाल ये आ रहा होगा कि येवगेनी हैं कौन और जब वो यूक्रेन में रूस की तरफ से लड़ रहे थे तो रूस में ही तख़्तापलट करने कैसे निकल पड़े? ये सब जानने के लिए देखें ये स्टोरी.