UPHEC ने Akbar Allahabadi को कर दिया अकबर प्रयागराजी, Teg Allahabadi का नाम भी बदला तो हंगामा हो गया
ABP Live | 28 Dec 2021 09:22 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के उच्चर शिक्षा विभाग ने अपनी वेबसाइट पर मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का नाम बदलकर अकबर प्रयागराजी कर दिया है. इसके अलावा तेग इलाहाबादी और राशिद इलाहाबादी को भी तेज प्रयागराजी और अकबर प्रयागराजी कर दिया गया है. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है कि क्या शहर का नाम बदल जाने से किसी शायर का नाम भी बदल दिया जाएगा. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.