#UPElection2022 : Result से पहले EVM पर बवाल, Varanasi Commissioner ने मानी गलती, ACtion में ECI
ABP Live | 10 Mar 2022 06:29 PM (IST)
यूपी चुनाव के नतीजों से ठीक पहले ईवीएम विवादों में आ गई है. यूपी के वाराणसी और बरेली समेत 15 जिलों में ईवीएम पर हंगामा हुआ है. सबसे ज्यादा हंगामा वाराणसी में हुआ है, जहां कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी मान लिया है कि ईवीएम प्रोटोकॉल पर गलती हुई है. पूरा मामला बता रहे हैं अविनाश राय.