Lose Face Fat: “Face Fat” और “Double Chin” से हैं परेशान, तो Follow करें इन Tips को
ABPLIVE | 27 Feb 2024 07:11 PM (IST)
आजकल हमारे बदलते lifestyle और unhealthy diet की वजह से weight gain होना बहुत ही आम हो गया है और इस extra weight को लूज़ करने के लिए हम लोग dieting और exercise भी करते ही हैं. हालांकि body fat को लूज़ करना थोड़ा सा easy ही होता है, लेकिन face fat या double chin या eye bags, इनको कम करना काफी मुश्किल काम है. तो क्या हैं वो tips and tricks जिनसे आप face fat या double chin को कर सकते है कम, आइए जानते हैं Uncut के इस Video में Navmi के साथ.