यूपी चुनाव 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले ये 3 गलतियां पड़ेंगी बीजेपी-अमित शाह-सीएम योगी को भारी?
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 09:38 PM (IST)
बीएसपी से बीजेपी में आए जीतेंद्र सिंह बबलू को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जीतेंद्र सिंह बबलू पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जला दिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही रीता बहुगुणा जोशी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद पार्टी ने ये फैसला लिया. इससे पहले भी बीजेपी बाबू सिंह कुशवाहा और डीपी यादव को पार्टी में शामिल करके अपनी किरकिरी करवा चुकी है. लेकिन जब चुनाव सिर पर हैं तो ऐसी गलती कहीं पार्टी को भारी न पड़ जाए. देखिए राजनीतिक संपादक पंकज झा का विश्लेषण.