किम जोंग उन के नोर्थ कोरिया के सबसे बड़े पद वोन्शू तक पहुंचने की पूरी कहानी | Uncut
ABP News Bureau | 18 Jul 2021 04:43 PM (IST)
#BlackAndWhiteUncut में आज बात 38 साल के उस नेता की, जो एक देश का राष्ट्रपति है और दुनिया जिसे सनकी तानाशाह कहती है. बात किम जोंग उन की, जो आज ही के दिन (18 जुलाई) साल 2012 में नॉर्थ कोरिया के सबसे बड़े पद वोन्शू तक पहुंचे थे. सुनिए किम जोंग उन की अनसुनी कहानी