Enforcement Directorate ने Modi Sarkar के दौरान दर्ज किए Record Case, पर सज़ा कितनों को हुई| Uncut
भूपिंदर सोनी | 27 Jul 2022 06:41 PM (IST)
आजकल India में एक ही Investigation Agency चर्चा में है और वो है Enforcement Directorate जिसका कारण है National Herald Case जिसके तहत Congress Leader Rahul Gandhi और Sonia Gandhi से ED द्वारा पूछताछ हो रही है. खैर परिवर्तन निदेशालय की पूछताछ में क्या चल रहा है ये तो आपको पता ही होगा लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि Narendra Modi Sarkar के 8 साल के कार्यकाल के दौरान ED ने Record Cases दर्ज किए हैं, लेकिन इसके साथ ही सवाल ये भी उठता है कि इतने हज़ारों केस दर्ज करने के बाद ED के हाथ अब तक क्या लगा है? तो आज हम इस Video में विश्लेषण करेंगे Enforcement Directorate द्वारा दर्ज किए गए Cases का. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.