इतना बर्बाद कैसे हुए US-Israel के रिश्ते?
Tarun Krishna | 19 Jul 2023 03:49 PM (IST)
अमेरिका-इज़रायल के रिश्तों को दुनिया का सबसे मज़बूत रिश्ता माना जाता है. हालांकि, ये रिश्ते बेहद टेंस दौर से गुज़र रहे हैं. मतलब हाल ये इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू फिर से 2022 के दिसंबर में अपने देश के पीएम चुने गए थे. बावजूद इसके अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अभी तक उनसे मुलाकात नहीं की है. ये तब जबकि इज़रायल को अमेरिका हर साल करीब चार बिलियन डॉलर की मदद के अलावा हथियार, टेक्नॉलजी से लेकर डिप्लोमैटिक सपोर्ट तक देता आया है. ये सब सुनकर आपको लग रहा होगा कि आख़िर दोनों देशों के बीच रिश्तों के इतने बुरे दौर में पहुंचने का कारण कौन सी बातें बनीं. अपनी इस जिज्ञासा को शांत किया जाएगा इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.