तालिबान ने जारी किया प्रोपेगेंडा वीडियो, लूट का माल पहन-ओढ़ के हीरो बनने की कर रहे हैं कोशिश
ABP News Bureau | 22 Aug 2021 06:28 PM (IST)
तालिबान ने एक प्रोपेगंडा वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में तालिबानी आंतकी अमेरिकी फौज के कपड़ों में दिख रहे हैं. इसमें उन्होंने अमेरिकी फौज का मिलिट्री गियर भी पहना है. उन्होंने इस वीडियो में बुलेट प्रूफ जैकेट और नाइट विजन वाले गॉगल्स भी पहने हैं. तालिबानी आतंकी इसमें अमेरिका से चुराए असॉल्ट राइफल्स थामे दिख रहे हैं. वो एम16 असॉल्ट राइफल से लैस नज़र आ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो की बात सामने आई है. तालिबान से जुड़े चैनलों पर ये वीडियो जारी किया गया है.