Taj Mahal पर Allahabad HC ने BJP Leader को MA-Ph.D. करने को कहा, नहीं खुलेंगे ताज महल के बंद 22 कमरे
ABP News Bureau | 12 May 2022 09:19 PM (IST)
ताजमहल ताजमहल ही है या तेजोमहालय है? ताजमहल को शाहजहां ने ही बनवाया या फिर किसी और ने. ताजमहल के बंद पड़े उन 22 कमरों का आखिर राज क्या है. ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो पिछले कई साल से चर्चा का विषय बने हुए हैं और अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मुद्दे पर ऐसा फैसला दे दिया है कि याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता को इस मामले की पढ़ाई करते-करते ही कई साल लग जाएंगे और तब भी उनका शोध पूरा नहीं हो पाएगा. हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है और इससे ये तय है कि अब फिलहाल ताजममहल के बंद दरवाजों को नहीं खोला जा सकेगा. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.