5 साल में राजद्रोह के 326 मामलों में सिर्फ 6 को सज़ा, SC की गंभीरता के बाद क्या ख़त्म होगा ये कानून?
ABP News Bureau | 18 Jul 2021 09:27 PM (IST)
राजद्रोह का कानून फिर से चर्चा में है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सख़्त टिप्पणी की है. कानून के दुरुपयोग पर गहरी चिंता जताई गई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अंग्रेजों ने गांधी और तिलक के ख़िलाफ इसका इस्तेमाल किया था. आज़ादी के 75 साल बाद इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठे रहे हैं. ऐसे में देखें ये स्टोरी और जानें की देश और दुनिया में इस कानून से जुड़ी अहम डिटेल्स क्या हैं.