Elon Musk के रॉकेट ने आसमान में छेद कर दिया !
भूपिंदर सोनी | 25 Jul 2023 06:11 PM (IST)
SpaceX Falcon 9 Launch हमेशा News में वैसे ही छाया रहता है जैसे Elon Musk News में बने रहते हैं, लेकिन इस बार Starlink satellites Launch के दौरान SpaceX के Rocket ने आसमान में छेद कर दिया जिसकी खबर Social Media पर चर्चा का विषय बनी हुई है. असल में Earth Orbit के पास ionosphere होता है और Boston University के space physicist Jeff Baumgardner का दावा है कि Elocn Musk की कंपनी SpaceX के Falcon 9 Rocket ने इसमें छेद कर दिया है. Uncut पर Bhupinder Soni से जानिए कि What is ionosphere और कैसे ये खबर हमारे लिए ज़रूरी है.