Sonia Gandhi : Indira-Rajiv के हादसों ने सोनिया को बनाया नेता, Atal Bihari Vajpayee ने कैसे मदद की?
ABP Live | 09 Dec 2021 07:36 PM (IST)
राजनीति को नापसंद करने वाली सोनिया गांधी कैसे इतनी राजनीतिक बन गईं कि वो एक वक्त में सियासत की सबसे ताकतवर इंसान बन गईं. आखिर क्या थे परिवार में हुए वो तीन बड़े हादसे, जिन्होंने उन्हें इस मंजिल तक पहुंचाया और कैसे उन्हें नेता से राजनेता बनने में वाजपेयी ने की थी मदद, देखिए इस वीडियो में. तफसील से कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.