Sidhu Moosewala के Father ने कहा Moosewala Murder में Punjabi Singers का भी हाथ, जल्द करेंगे खुलासा
भूपिंदर सोनी | 14 Aug 2022 08:38 PM (IST)
Sidhu Moosewala के Father ने Moosewala Murder को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने अपने गांव में Moosewala Fans से बात करते हुए ये इल्ज़ाम लगाया कि उनके बेटे की हत्या में कुछ Punjabi Singers का भी हाथ है इसके अलावा कुछ Politician भी इस हत्याकांड में शामिल है. Balkar Singh ने कहा है कि वो जल्द ही अपने बेटे की मौत में शामिल इन लोगों का खुलासा करेंगे. क्या है पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट