Shivamogga Riot: Veer Savarkar और Tipu Sultan पर क्यों सुलगा Karnataka?
ABP Live | 16 Aug 2022 07:06 PM (IST)
कर्नाटक के शिवमोगा में कुछ लोगों ने Veer Savarkar Poster के पोस्टर्स को हटाकर Tipu Sultan के पोस्टर लगाने की कोशिश की, जिसके बाद इलाके में इस वक्त तनाव का माहौल बन गया है. पूरा मामला आमिर अहमद सर्कल का है. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल पूरे शिवमोगा टाउन में धारा 144 लागू कर दी गई है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.