Election 2024: Mamata, Kejriwal, KCR के साथ खड़े हुए Sharad Pawar, विपक्षी एकता का क्या होगा?
अविनाश राय | 09 Apr 2023 07:12 PM (IST)
अडाणी मुद्दे पर जेपीसी का विरोध कर एनसीपी मुखिया शरद पवार भी अब विपक्ष के उन नेताओं की कतार में खड़े हो गए हैं, जो हैं तो विपक्ष में, लेकिन वो बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के ही विपक्ष में हैं. टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी से लेकर आप मुखिया केजरीवाल और बीआरएस के मुखिया केसीआर तक हैं, जो विपक्ष की एकता तो चाहते हैं, लेकिन ये भी चाहते हैं कि उसमें कांग्रेस न हो. वहीं कांग्रेस की जेपीसी की मांग के खिलाफ बयान देकर शरद पवार भी उसी कतार में खड़े होते दिख रहे हैं. तो क्या साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अब अकेली पड़ गई है, बता रहे हैं अविनाश राय.