Russia Vs Ukraine: लगातारी लग रही पाबंदियों के बाद रूस की बड़ी धमकी, अब अंतरिक्ष तक पहुंचा युद्ध!
ABP Live | 03 Apr 2022 08:27 PM (IST)
Russian International Space Station पर NASA और European Space Agency के साथ काम नहीं करेगा. रूस ने घोषणा की है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर सहयोग समाप्त कर देगा. वो ऐसा तब ऐसा करेगा जब तक कि Ukraine पर हमले की वजह से उसके खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध हटा नहीं लिए जाते. रूस की स्पेस एजेंसी के प्रमुख Dmitry Rogozin ने कहा कि वो अब नासा या यूरोपीय स्पेस एजेंसी के साथ ऑर्बिटिंग लेबोरेटरी में काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वो क्रेमलिन को मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए एक टाइम टेबल प्रस्तुत करेंगे. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.