AD Singh की गिरफ्तारी से RJD को नुकसान, क्या JDU Vs BJP में चले जाएंगे CM Nitish?
ABP Live Focus | 04 Jun 2021 10:51 PM (IST)
लालू यादव के बेहद करीबी और राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा के सांसद अमरेंद्र धारी सिंह यानी कि एडी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. कहा जाता है कि एडी सिंह लालू यादव के अमर सिंह हैं. वहीं बिहार की गठबंधन वाली सरकार में बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. एक तरफ बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय हैं, तो दूसरी तरफ से उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाल रखा है. ऐसे में नज़रें हम मुखिया जीतन राम मांझी और वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी की ओर भी हैं, जिनके पास कुल मिलाकर आठ विधायक हैं. एआईएमआईएम के पांच विधायकों और इन आठ विधायकों को साथ लाकर लालू यादव बड़ा सियासी खेल कर सकते हैं. अब इस सियासी खेल का अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तारी से क्या कनेक्शन है, बता रहे हैं अविनाश राय.