Riverfront Issue: UP Election 2022 से पहले CBI हुई एक्टिव, रडार पर Akhilesh के नजदीकी कई बड़े नेता
ABP Live Focus | 05 Jul 2021 07:15 PM (IST)
West Bengal के बाद अब CBI की नजर Uttar Pradesh पर है, River Front मामले में 7 जुलाई को CBI की Anti Corruption Wing ने छापेमारी की, ये मामला काफी पुराना है, River Front मामले में एक साथ UP समेत 3 राज्यों के 40 जगहों पर छापेमारी की गई, 4 July को ही CBI ने इस मामले में 190 लोगों पर FIR दर्ज की थी इसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव( Akhilesh Yadav) के कई करीबी नेता आरोपी बनाए गए हैं, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रिवर फ्रंट का ये मामला तूल पकड़ सकता है, CBI Lucknow की Anti Corruption Wing ने लखनऊ समेत 8 शहरों में छापेमारी की है. सियासी गलियारे में CBI की इस कार्रवाई को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है