Rishi Sunak जो बन सकते हैं British PM, India में Infosys Co-Founder Narayan Murti से क्या है रिश्ता?
ABP Live | 16 Jul 2022 01:10 PM (IST)
Britain के नए Prime Minister के लिए चुनाव में Rishi Sunak की दावेदारी और मजबूत हो गई है. चुनाव के पहले राउंड में सुनक की धमाकेदार जीत हुई है, जिसके बाद वो ब्रिटिश पीएम पद के प्रबल दावेदार हो गए हैं. लेकिन कैसे Rishi Sunak बन गए Britain के इतने लोकप्रिय नेता जानने के लिए देखिए ये वीडियो.