T20 World Cup: घुटने नहीं टेकने वाले विवाद पर सीएसए संग हुई डीकॉक की बातचीत, आया बड़ा बयान
ABP News Bureau | 28 Oct 2021 06:27 PM (IST)
वेस्टइंडीज़ संग हुए मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने घुटने के बल बैठने से इनकार कर दिया था. निजी का हवाला देते हुए वो ये मैच नहीं खेले. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम को निर्देश दिया था कि सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच की शुरुआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे. ऐसा नस्लवाद विरोधी अभियान के समर्थन में किया जाना था. हालांकि, खबरों के मुताबिक, डिकॉक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खुद को अनुपलब्ध बताया. इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डिकॉक से बातचीत की. इस बातचीत के बाद डिकॉक का बड़ा बयान सामने आया है.