Nupur Sharma: Stone Pelting पर Samajwadi Party के Shafiqur Rahman Barq बोले- अशांति से बर्बादी होगी
ABP News Bureau | 11 Jun 2022 05:53 PM (IST)
Nupur Sharma ने Paigambar Muhammad को लेकर जो कथित विवादित बयान दिया था, उसे लेकर बवाल थमता नहीं दिख रहा. ताज़ा मामलों में शुक्रवार को देश भर में इसे लेकर प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर इन प्रदर्शनों ने हिंसा का रूप ले लिया. इस मामले पर Uncut ने Samajwadi Party के Shafiqur Rahman Barq बातचीत की. उन्होंने कहा कि आशांति से बर्बादी का रास्ता खुलता है. उनसे हुई पूरी बातचीत सुनने के लिए देखिए ये वीडियो.