Gujarat Election में 27 साल से नहीं बना Congress CM, Chimanbhai Patel या Madhav Singh, गलती किसकी?
ABP Live | 03 Dec 2022 06:41 PM (IST)
#gujaratelection2022 #gujaratelection #BJP #AAP #pmmodi #arvindkejriwal
गुजरात में पिछले 27 साल से कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है. छबीलदास मेहता के बाद कोई भी कांग्रेसी गुजरात की सत्ता के आस-पास भी नहीं पहुंच पाया. क्या इसके लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री और बाद में कांग्रेस को तोड़ने वाले चिमन भाई पटेल जिम्मेदार थे या फिर इसके लिए जिम्मेदार थे कांग्रेस को सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले माधव सिंह सोलंकी. आखिर गुजरात में कांग्रेस का विलेन कौन रहा है, बता रहे हैं अविनाश राय