Nitin Gadkari ने अपने Father In Law के घर चलवा दिया था बुलडोजर, National Highway के बीच आ रहा था घर|
ABP Live | 16 Sep 2021 08:29 PM (IST)
नितिन गडकरी. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री. अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. और उनके वो बयान उनकी आलोचना नहीं, बल्कि तारीफ ही करते हैं. एक बार फिर से उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि लोग उनकी तारीफ करते ही जा रहे हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने ससुर यानी कि अपनी पत्नी के पिता के घर पर भी बुलडोजर चलवा दिया था, क्योंकि उनका घर सड़क के बीच में आ रहा था.