नेताजी और साहब: Mulayam Singh Yadav को Azam Khan नेताजी कह कर क्यों बुलाते थे?
Swarna | 10 Oct 2022 05:51 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (#MulayamSinghYadav) ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली.3 बार उत्तर प्रदेश (#uttarpradesh) के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह (#MulayamSinghYadavlatestnews) को देश के दिग्गज राजनेताओं में से एक माना जाता था, इसलिए सब उन्हें नेताजी कह कर बुलाते थे. मुलायम सिंह यादव और आजम खान (#azamkhan)की दोस्ती भी काफी खास थी. वो दोनों कभी एक दूसरे को नाम लेकर नहीं बुलाते थे. आजम खान के लिए मुलायम सिंह यादव हमेशा से नेताजी रहे और नेताजी जी के लिए वो आजम साहब.आखिर क्यों आजम खान कभी मुलायम सिंह को उनके नाम से नहीं बुलाते थे ये जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.