इंदिरा ही नहीं पंडित नेहरू ने भी लगवाई थी इमरजेंसी, देखिए क्या हुआ था 1962 में
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Jun 2024 07:22 PM (IST)

25 जून 1975 को देश में जो इमरजेंसी लगी थी, उसकी गुनहगार थीं इंदिरा गांधी. और यही वजह है कि आपातकाल लगने के 50 साल बाद भी उस वाकये को कोई भूल नहीं पाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि 1975 में इंदिरा गांधी की लगाई इमरजेंसी से पहले भी देश में आपातकाल लगा था. और वो भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार. लेकिन उस आपातकाल को कोई याद नहीं करता है और न ही कोई उस आपातकाल को लगाने के लिए नेहरू या फिर इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराता है. तो आखिर इसकी वजह क्या है. आखिर पंडित नेहरू की लगवाई इमरजेंसी और इंदिरा गांधी की लगवाई इमरजेंसी में क्या फर्क था और आखिर जिन वजहों से पंडित नेहरू ने इमरजेंसी लगवाई थी वैसी ही वजहें लाल बहादुर शास्त्री या अटल बिहारी वाजपेयी के सामने आने पर भी उन्होंने इमरजेंसी क्यों नहीं लगवाई थी, बता रहे हैं अविनाश राय.