Nand Kishore Rungta Case जिससे शुरू हो गया Mukhtar-Afzal Ansari का Countdown? | CM Yogi | UP Police
ABP Live | 30 Apr 2023 08:10 PM (IST)
मुख़्तार अंसारी कानून की रडार पर आ चुका है. उसके कारनामों की फाइल खंगाली जा रही हैं. उसके गुनाहों का हिसाब किया जा रहा है. मुख्तार अंसारी को 10 साल की सुनाई गई है. पिछले 8 महीने में उसे चौथी बार सजा हुई है. फिलहाल मुख्तार अंसारी यूपी के बांदा जेल में बंद है. अदालत ने मुख्तार के भाई और सांसद अफजाल अंसारी को भी चार साल की सजा सुनाई है. आज Uncut में हम आपको बताएंगे मुख्तार बद्रर्स की वो कहानी जिसने पहुंचा दिया उनको सलाखों के पीछे.