Manipur Landslide: मणिपुर के नोनी में भूस्खलन में 7 की मौत, 25 सैनिकों के दबे होने की खबर, कई लापता
ABP News Bureau | 30 Jun 2022 09:15 PM (IST)
मणिपुर के इंफाल के जिरिबम रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना की टेरेरोटियल आर्मी की एक लोकेशन पर भूस्खलन होने के चलते बड़ा नुकसान होने की आशंका है. बीती रात मणिपुर के नोने जिले में हुए इस लैंडस्लाइड में कम के कम 25 सैनिकों के दबे होने की खबर है. खराब मौसम और लगातार हो रहे भूस्खलन से राहत और बचाव कार्यों में लगातार बाधा आ रही है.