Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray को Sushma Andhare में मिला Sanja Raut का Replacement
ABP News Bureau | 14 Oct 2022 07:35 PM (IST)
किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए सत्ता में पैठ के लिए एक ऐसे नेता की ज़रूरत होती है जो अच्छा भाषण देता हो. शिवसेना के मामले में इसकी कमान पार्टी के फाउंडर बाल ठाकरे के हाथों में रही है. इसके बाद उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने भाषण की कमान संभाली. संजय राउत उद्धव की तुलना में काफी तीखे थे. लेकिन अभी वो ईडी के जाल में फंसे हुए हैं. लेकिन फिर भी शिवसेना के पास धमाकेदार भाषण देने वालों का अकाल नहीं है. इस स्टोरी में जीतेंद्र दीक्षित बता रहे हैं कि कौन हैं शिवसेना की नई फायरब्रांड सुषमा अंधारे जिन्हें संजय राउत का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है.