Maharashtra Crisis:क्यों होता है Floor Test, Shivsena क्यों टालना चाहते थे फ्लोर टेस्ट, क्या है दलील
ABP Live | 29 Jun 2022 08:58 PM (IST)
Maharashtra में सियासत अपने चरम पर है. राजनीतिक गुरुओं का कहना है कf महाविकास अघाड़ी का टूटना तय है और फ्लोर टेस्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की नौबत क्यों आई और क्यों शिवसेना Floor Test को टालना चाहती थी, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.