Atiq Ahmed Murder में Made In Turkey Pistol का इस्तेमाल, Moose Wala को भी ऐसे ही हथियार से मारा था
अविनाश राय | 16 Apr 2023 07:52 PM (IST)
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का विदेशी कनेक्शन भी सामने आ गया है. अतीक अहमद की हत्या के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया है वो भारत में बैन है. उसे तुर्किए से स्मगल करके भारत लाया जाता है, जिसकी कीमत भारत में करीब 6 से 7 लाख रुपये है. ये वही हथियार है, जिससे पिछले साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की गई थी.