Lata Mangeshkar Passed Away: कैसे 70 साल तक Bollywood की आवाज़ रहीं Lata Mangeshkar.
ABP News Bureau | 06 Feb 2022 08:16 PM (IST)
स्वर कोकिला, Nightingale of India और ना जाने क्या-क्या नाम Lata Mangeshkar को दिए गए. लता जी ने अपने गानों से बॉलीवुड को एक अलग पहचान दे दी. 70 साल के carrier में Lata Mangeshkar ने 1000 से ज्यादा फिल्मों में 36 से ज्यादा भाषाओं में 30 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. Lata Mangeshkar को अपने जीवन में कई पुरस्कार भी मिले, जैसे Bharat Ratna, Padma Bhushan और Lifetime achievement award. बहुत छोटी उम्र से ही Lata Mangeshkar ने गाने की शुरुआत कर दी थी. पिता के गुजर जाने के बाद घर के सभी सदस्यों की ज़िम्मेदारी लता पर थी। ऐसे में कई बार लता को शादी का ख़्याल आता भी तो उस पर अमल नहीं कर पाई. उनके जीवन के ऐसी हीं कुछ खास बातों को जानने के लिए देखें ये वीडियो