Karnataka Election : 5 साल के चुनावी आंकड़े बढ़ा सकते हैं Election 2024 से पहले PM Modi-BJP की चिंता
भूपिंदर सोनी | 15 May 2023 09:47 PM (IST)
Karnataka Election 2023 में करारी हार के बाद BJP के हौसले जहां पस्त हो रहे हैं वहीं Congress के लिए उम्मीद की किरण दिखनी शुरू हुई है. हालांकि Karnataka Election में PM Narendra Modi ने BJP को रिवाइव करने के लिए ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगाया लेकिन फिर भी Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra से Congress को मदद मिली और Congress karnataka में जीतने में सफल रही. हालांकि पिछले 5 साल के Data को देखेंगे तो 31 Assembly Election में से सिर्फ 6 Assembly Election ही ऐसे रहे हैं जहां BJP को पूर्ण बहुमत मिला. इन आंकड़ों देखकर general election 2024 से पहले Narendra Modi और BJP की Tension बढ़ सकती है. इस Video में Uncut के Bhupinder Soni बता रहे हैं कि कैसे धीरे धीरे कम हो रहा है Modi Magic.