Karnataka Election 2023: क्या BJP की 5 कमज़ोर नसों पर भारी पड़ेगा Narendra Modi का चेहरा?
तरुण कृष्ण, एबीपी न्यूज़ | 22 Apr 2023 06:55 PM (IST)
10 मई को होने वाला Karnataka Election 2023 राजनीतिक पार्टियों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं हैं. सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा BJP के लिए है...क्योंकि पार्टी के सामने South India में अपना इकलौता किला बचाने की चुनौती है. लेकिन 224 Assembly Seats वाले इस राज्य में बीजेपी के सामने पांच ऐसी बड़ी चुनौतियां हैं जिनसे पार पाने के लिए पार्टी के पास सिर्फ एक विकल्प है. इस स्टोरी में उन कारणों और बीजेपी के पास सबसे बड़े ऑप्शन पर बात हुई है. लेकिन ये एक्सप्लेनर्स देखने से पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए Uncut को Facebook , YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan