Karnataka Election 2023: Fail हो गए Hijab-Halal-Azaan-Tipu Sultan और The Kerala Story जैसे मुद्दे
Tarun Krishna | 13 May 2023 07:09 PM (IST)
हिजाब, हलाल, अज़ान, टीपू सुल्तान, द केरल स्टोरी से लेकर बजरंग बली तक...कर्नाटक चुनाव में हुई ये वो बाते हैं जिन्हें जनता ने रिजेक्ट कर दिया. अर्से बाद एक बड़े राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है. और जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं...उनसे साफ है कि विवादों पर वादे हावी रहे. इन्हें विवादों और वादों पर बात करेंगे इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.