J&K Pandits Exodus Full History : Farooq Abdullah-Gul Shah-Congress-BJP की क्या थी भूमिका? Jagmohan
ABP News Bureau | 17 Mar 2022 08:51 PM (IST)
कश्मीर फाइल्स. कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी वो फिल्म जिसने दर्शकों को फिर से सिनेमा हॉल की ओर जाने पर मज़बूर कर दिया है. और मुद्दा ही ऐसा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के संसदीय दल में बोलना पड़ा है कि कश्मीर के सच को दबाया गया. लेकिन कश्मीर का पूरा सच सामने आ जाएगा तो क्या होगा. क्या वो सच कांग्रेस को हजम होगा या फिर क्या वो पूरा सच भारतीय जनता पार्टी और खुद नरेंद्र मोदी भी पचा पाएंगे, देखिए इस वीडियो में.