J&K Ex CM Ghulam Nabi Azad ने Rahul Gandhi-Congress से जुड़ा कौन सा राज छिपाया और क्या-क्या बताया?
अविनाश राय | 09 Apr 2023 06:58 PM (IST)
आजाद. ये उस किताब का नाम है, जिसे लिखा है जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार रहे गुलाम नबी आजाद ने. लेकिन अब वो कांग्रेस से आजाद हैं. और आजाद हुए गुलाम नबी ने कांग्रेस और खास तौर से राहुल गांधी को लेकर जो-जो कहा है, वो फिलहाल सियासी सुर्खियां बटोर रहा है. बावजूद इसके गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी से जुड़ा एक ऐसा राज अपने सीने में दफ्न कर दिया है, जिसे बकौल गुलाम नबी आजाद, वो खोल दें तो भूचाल आ जाएगा. वीडियो में देखिए पूरी कहानी.