Israel Judicial Reform Explained: सड़क से संसद तक क्यों लगी आग़, गिर जाएगी Benjamin Netanyahu सरकार?
ABP News Bureau | 29 Mar 2023 08:00 PM (IST)
India के करीबी देश Israel में बवाल मचा हुआ है. मसला है Judicial Reform का. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इसके ख़िलाफ़ इजरायल में जिस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं...अपने अस्तित्व में आने के बाद से इस देश ने ऐसे प्रदर्शन नहीं देखे. आलम ये है कि इस मामले में देश के मंत्री से राष्ट्रपति तक अपनी ही सरकार के विरोध में खड़े हो गए. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें ये स्टोरी. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा.