US Zombifiying Drugs: क्या सच में ये दवा लेकर ज़ॉम्बी बन जा रहा हैं अमेरिका के लोग | Explained
ABP News Bureau | 24 Feb 2023 07:16 PM (IST)
अमृतपाल सिंह और वारिस पंजाब दा...ये दो नाम अभी के लिए सबसे बड़े न्यूज़मेकर्स हैं. न्यूज़मेकर्स इस वजह से क्योंकि इनके ज़रिए एक बार फिर खालिस्तान की बात हो रही है. खालिस्तान का नाम सुनते ही हर भारतीय के कान खड़े हो जाते हैं...क्योंकि इस एक नाम की वजह से देश में सालों ख़ून-ख़राबा मचा. और अभी बेहत शांति से ग़ुजर रहा पंजाब 80 और 90 के दशक में आतंकवाद से ग्रस्त रहा. ऐसे में ये जनान बहुत ज़रूर हो जाता है कि अमृतपाल कौन हैं...ये वारिस पंजाब दा क्या, ये संगठन आख़िर करना क्या चाहता है और खालिस्तान को लेकर क्या बात हो रही है? इन्हीं पर बात करेंगे इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही ज़रूरी स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.