India-US 2 Plus 2 Meet: Ukraine-Russia War में भारत की Foreign Policy पर लगी मुहर, अब आगे क्या होगा?
ABP News Bureau | 14 Apr 2022 09:14 PM (IST)
रूस-यूक्रेन युद्ध में जिस एक देश की विदेश नीति सबसे ज़्यादा चर्चा में रही वो है भारत. अमेरिका समेत पश्चिमी देश हों या ख़ुद रूस और यूक्रेन, सबकी नज़र इस पर रही कि भारत का स्टैंड क्या है? सबकी पूरी कोशिश रही कि भारत का टिल्ट यानी झुकाव उनकी तरफ हो. हालांकि, रूस-यूक्रेन मामले में जब भी किसी मसले को लेकर इंटरनेशनल फोरम्स में वोटिंग हुई है तो भारत ने abstention का रास्ता अपनाया है. Abstention यानी भारत ने न तो किसी के पक्ष में और ना ही किसी के ख़िलाफ़ वोटिंग की. ऐसे में भारत के मामले में पश्चिमी देश और ख़ास तौर से अमेरिका सख्त रुख अपनाता दिख रहा था. हालांकि, अभी India-US की जो Two Plus Two meeting हुई है उस दौरान हुए dialogues में भारत की विदेश नीति की कैसे जीत हुई है बता रहे हैं Uncut के Tarun Krishna.