India में Suicide करने वाला हर चौथा इंसान Daily Wager | क्या कहती है NCRB Report on Suicide Data?
ABP Live | 30 Aug 2022 08:43 PM (IST)
NCRB Report on Suicide Data में साल 2021 का Data जारी किया गया है जिससे ये पता चलता है कि भारत में इस साल 1 लाख 64 हज़ार से ज्यादा लोगों ने Suicide किया है जिनमें से 25% से ज्यादा सुसाइड करने वाले दिहाड़ी मज़दूर है. इसके अलावा 9 कैटेगरीज़ में आत्महत्या के डेटा को बांटा गया है. क्या कहता है National Crime Records Bureau का ये डेटा जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.