India Most Populated Country: China से ज़्यादा आबादी India के फ़ायदेमंद या ख़तरनाक | United Nations
तरुण कृष्ण, एबीपी न्यूज़ | 21 Apr 2023 08:37 PM (IST)
अभी ताज़ा-ताज़ा State of World Population Report आई. UN की इस रिपोर्ट से पता चला कि आबादी के मामले में India ने China को पीछे छोड़ दिया है. 142.5 करोड़ वाले चीन से 30 लाख ज़्यादा आबादी वाला भारत अब दुनिया में सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश बन गया है. इतनी आबादी सुनते ही ओपिनियन एकदम डिवाइडेड सा हो जाता है. डिवाइडेड इस मामले में क्या इतनी आबादी फ़ायदे का सौदा है या नुकसान का. इसी का पता करने की कोशिश करेंगे इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan