India-Japan: Narendra Modi-Fumio Kishida और Xi Jinping और Vladimir Putin की मुलाकात के मायने
ABP News Bureau | 22 Mar 2023 06:59 PM (IST)
Japanese PM Fumio Kishida का भारत दौरा और Chinese President Xi Jinping का रूस दौरा लगभग एक साथ हुआ. इन दोनों दौरों के कई मायने हैं. एक तरफ जापान और भारत की दोस्ती लंबे समय से चली आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ रूस...भारत का सबसे पुराना Defense Partner है. ऐसे में किशिदा और जिनपिंग के इन दौरों के भारत के लिए क्या मायने हैं जानने के लिए देखें ये स्टोरी. ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा.