War Of Lanka में Author Amish ने Ram-Ravan युद्ध पर नई कहानियां बताईं, Mythological Films पर भी बोले
ABP Live | 21 Oct 2022 07:03 PM (IST)
पौराणिक आख्यानों पर नई दृष्टि से लिखने वाले मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी की नई किताब आई है War of Lanka. ये रामचंद्र सीरीज की ही अगली किताब है, जिसमें राम-रावण युद्ध पर विस्तार से लिखा गया है. दिल्ली के ताजमहल होटल में इस किताब पर अमीश त्रिपाठी से बात की है अविनाश राय ने. इसके अलावा धार्मिक आख्यानों पर आई फिल्मों जैसे आदिपुरुष और बाहुबली के साथ ही और किताबों पर भी तफ्सील से बात हुई है. वीडियो में देखिए पूरी बातचीत.