IIT Kanpur की मॉडलिंग में पता चला कब आएगी Third Wave और Second Wave की तुलना में होगी कितनी ख़तरनाक
ABP News Bureau | 25 Dec 2021 06:14 PM (IST)
भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा किए गए कई studies से पता चलता है कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में दिसंबर के मध्य से Covid की Third Wave शुरू हो गई है, और यह अगले साल फरवरी में अपने Peak पर पहुंच सकती है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Kanpur) कानपुर के शोधकर्ताओं की एक टीम के नेतृत्व में अभी तक के मामलों की समीक्षा की गई. अध्ययन में महामारी की पहली दो लहरों के डेटा का उपयोग करके तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाया गया था. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो