न कांग्रेस न आप, हरियाणा में BJP का नुकसान 'अपने' करेंगे!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2024 02:59 PM (IST)
हरियाणा में पिछले दो बार से लगातार सत्ता में रही बीजेपी तीसरी बार भी सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है. और इस बार बीजेपी की राह में न सिर्फ कांग्रेस है बल्कि आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बाकी इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी और दूसरे छोटे-बड़े दल हैं हीं. लेकिन बीजेपी को असली चुनौती कांग्रेस या आम आदमी पार्टी या फिर इन क्षेत्रीय दलों से नहीं मिल रही है, बल्कि बीजेपी की असली चुनौती उसके अपने हैं, जो राज्य से लेकर केंद्र तक में या तो मंत्री हैं या मंत्री रहे हैं, जिनमें हरियाणा के वरिष्ठ नेता अनिल विज से लेकर केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तक शामिल हैं. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.