कितने जहरीले होते हैं पटाखे? हवा पर क्या होगा असर
Swarna | 16 Oct 2022 09:44 PM (IST)
हर साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है. इस बार दिवाली से पहले सभी तरह के पटाखों पर दिल्ली सरकार (#DelhiGovernment) ने बैन लगा दिया है. लेकिन ये बहस हर साल रहती है कि पटाखे वातावरण (#environment) के लिए कितने खतरनाक हैं? आंकड़ों के साथ इस बात को समझने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.